Weather Update :दिल्ली-एनसीआर (Delhi -NCR ) में सोमवार की रात बारिश के बावजूद उमस से लोगों का दम निकलता रहा. वहीं, मौसम विभाग ने आज भी आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने राजस्थान (Rajasthan ), बिहार (Bihar ) , बंगाल, सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने बिहार में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए, ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार यानी 29 जुलाई को बिहार के सभी जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी किया है. मौसम विभाग ने पूर्वी और उत्तर पूर्वी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के मंडी में भारी बारिश से बादल फटने पर बाढ़ आई, 50 से अधिक गाड़ियां मलबे में दब गईं और कुछ बह गईं.
#delhincr #delhiflood #Mumbaiflood #delhifloodnews #delhirain #mumbairain #mumbaiflood #weatherupdate #at2video #Monsoon #MonsoonInIndia #IMDAlert #UttarakhandFloods #DelhiRainUpdate #NagpurOrangeAlert #HimachalLandslide #IndiaMonsoon2025 #WeatherUpdate #SkymetAlert
~HT.318~PR.338~ED.106~GR.122~